जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के लिए ई-टेण्डर आफर 17 से होंगे सबमिट

जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के लिए ई-टेण्डर आफर 17 से होंगे सबमिट

जबलपुर । जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों की अनुज्ञप्तियां निरस्त होने के फलस्वरूप वर्ष 2020-21 की शेष अवधि 18 जून से 31 मार्च 2021 तक के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारित कर पुर्ननिष्पादन ई- टेण्डर के लिए तिथिवार कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निष्पादन कार्य कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया जायेगा। जिले में मदिरा दुकानों के दो एकल समूह पुर्नगठित किए गए हैं। इसमें पहला उत्तर है, इसके अंतर्गत कुल 73 दुकानों में देशी मदिरा की 47 और विदेशी मदिरा की 26 दुकानें हैं। इसी प्रकार दूसरे समूह में जबलपुर दक्षिण है, इसमें कुल 71 दुकानें हैं, जिसमें 45 देशी और 26 विदेशी मदिरा की दुकानें शामिल हैं। जिले में दुकानों के ई-टेण्डर के प्रथम चरण हेतु जारी कार्यक्रम के मुताबिक ई-टेण्डर हेतु आनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर आफर सबमिट करने की तिथि 17 जून की दोपहर 12 बजे तक है। इसी दिन दोपहर 12 बजे से ई-टेण्डर हेतु आनलाइन टेण्डर प्रपत्र खोलने की कार्रवाई की जाएगी। ई-टेण्डर प्रारंभ एवं बंद होने की तिथि 17 जून अपरान्ह 4 बजे से सायं 6.30 बजे तक है। आक्शन पूर्ण होने पर जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। ई-टेण्डर के प्रथम चरण से शेष रहे समूह के निष्पादन हेतु ई- टेण्डर के द्तिीय चरण के कार्यक्रम के अनुसार ई- टेण्डर हेतु आनलाईन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर सबमिट करने की तिथि 19 जून को प्रात: 10 बजे से 23 जून दोपहर 12 बजे तक है। ई-टेण्डर हेतु आनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय 23 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं ई-टेण्डर प्रारंभ एवं बंद होने की तिथि 23 जून को अपरान्ह 4 बजे से सायं 6.30 बजे तक है। आक्शन पूर्ण होने पर जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं आक्शन) के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। ई-टेण्डर की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति या टेंडरदाता को एनआईसी के पोर्टल पर के होम पेज पर आनलाइन बिडर इनरोलमेण्ट में जाकर लॉगिन आईडी पासवर्ड एवं डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। ई- टेण्डर से संबंधित कोई भी जानकारी जिला आबकारी कार्यालय जबलपुर से प्राप्त की जा सकती है।