संभागायुक्त ने दिया अल्टीमेटम 48 घंटों में करें धान का परिवहन

जबलपुर । सिवनी दौरे पर पहुंचे संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारियों को दो टूक िनर्देश दिए हैं कि अगले 48 घंटों के अंदर उपार्जित पूरे गेहूं का परिवहन हो जाना चाहिए। इस मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त के तेवर से अधिकारी सकते में नजर आए। संभागायुक्त ने बैठक में उपार्जन से जुड़े अधिकारियों और परिवहनकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में लंबित स्कंध के त्वरित परिवहन कर चिन्हांकित गोदामों में सु रक्षित भंडार किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग,अपर आयुक्त विकास अरविंद यादव आदि मौजूद थे। संभागायुक्त का कहना था कि एक एक दाना गेहूं उपार्जन केन्द्र से सुरक्षित रूप से उठाया जाना चाहिए। यदि केन्द्र तक बड़े वाहन न पहुंच पाएं तो ट्रैक्टर आदि छोटे वाहन से परिवहन करवाया जाए।