डिक्सन ने जीती टेक्सास इंडी कार चैंपियनशिप

फोर्ट वर्थ (अमेरिका) । स्कॉट डिक्सन ने दर्शकों के बिना आयोजित सत्र की पहली टेक्सास इंडीकार चैंपियनशिप जीता ली। डिक्सन ने यह अपनी चौथी जीत दर्ज की। ड्राइवरों ने दिन में पहले इसी टैक पर अभ्यास सत्र में भाग लेकर मुख्य रेस के लिए क्वालीफाई किया था। न्यूजीलैंड के रहने वाले 39साल के डिक्सन के करियर की यह 47वीं जीत है। उन्होंने 18वें सत्र में जीत दर्ज करके एजे फॉयट के रिकार्ड की भी बराबरी की। करियर में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में डिक्सन अभी तीसरे नंबर पर काबिज हैं। फॉयट (67) और मारियो आंद्रेटी (52) पहले दो स्थान पर हैं।