24 घंटे में करो 3 हजार पंजीयन कम्पयूटर आॅपरेटरों के भरोसे मत रहो: निगमायुक्त

24 घंटे में करो 3 हजार पंजीयन कम्पयूटर आॅपरेटरों के भरोसे मत रहो: निगमायुक्त

जबलपुर । चौबीस घंटे में 3 हजार पथ विक्रेताओं के पंजीयन होने चाहिए। कंप्यूटर आॅपरेटरों के भरोसे न रहें। हर संभाग में हैल्प डेस्क बनाएं। हर संभागीय अधिकारी एक दूसरे से समन्वय बनाकर काम करे। जो आंकड़े दिए जाएंगे उन्हें क्रास चैक करूंगा। ये तेवर रहे नए नि गमायुक्त अनूप कुमार सिंह के जिन्होंने सोमवार को शहरी कामगारों के पंजीयन कार्य की विभागीय समीक्षा की। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने असंगठित क्षेत्र के शहरी कामगारों के पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पंजीयन के कार्यों में गति लाने के लिए जल्द से जल्द हेल्प डेस्क तैयार किया जाए ताकि पात्र हितग्राहियों को अपना पंजीयन कराने में आसानी हो। नगर निगम के अपर आयुक्तों, उपायुक्त, समग्र समन्वय अधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर्स एवं सभी संभागीय अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने कहा है कि सभी अधिकारी शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन में पूरी तरह से जुट जाएं एवं प्रदेश में जबलपुर को अव्वल स्थान दिलाने की दिशा में कार्य करें।