मॉडलिंग फील्ड में कॅरियर बनाने की जल्दबाजी न करें

career

मॉडलिंग फील्ड में कॅरियर बनाने की जल्दबाजी न करें

ग्वालियर। मॉडलिंग या एक्टिंग की फील्ड में जॉब की कोई गारंटी नहीं। आपकी मेहनत और किस्मत के अलावा सबसे बड़ा फैक्टर होता है कि आप कि आप कहां रहते हैं और वहां इस फील्ड का कितना स्कोप है। ध्यान रखें कि कोई भी पर्सनल डिटेल और पैसे देने से पहले आप कंपनी प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी ले लें।बेशक वो आपको ज्यादा सैलरी या जल्दी असाइनमेंट देने की बात कहें लेकिन आप उनसे कुछ समय मांगे और पहले हर तरह से संतुष्ट होकर ही विश्वास करें। मॉडलिंग स्कैम से सावधान रहने के बारे में कुछ ऐसी ही जानकारी दे रही थीं प्रसिद्ध फैशन मॉडल अनन्या वंदनानंद, वे आईटीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ आर्ट्स एंड डिजाइन के स्टूडेंट्स से वेबिनार के माध्यम से रूबरू थीं। उन्होंने फंडामेंटल्स आॅफ बिल्डिंग कॅरियर इन मॉडलिंग पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने उनसे कई सवाल किए। उन्होंने कहा मॉडलिंग कॅरियर शुरू करते वक्त कांफिडेंस, हेल्दी एटीट्यूड और पैरेंट्स का सपोर्ट होना बहुत जरूरी है। जब भी कोई कांटेक्ट करें तो उस पर सिग्नेचर जरूर लें।

कैमरे पर कैसे दिखें परफेक्ट

कैमरे पर अच्छा दिखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल की पहचान करना होगी। जिसमें आप कम्फर्टेबल हैं और जो आपकी सबसे अच्छी प्रोफाइल है। जैसे लेफ्ट प्रोफाइल, राइट प्रोफाइलकृऔर हमेशा अपनी फिट बॉडी और उसके बॉडी जेस्चर क्लियर दिखाने के लिए आपको फिटिंग के कपड़े ही पहनने चाहिए।