पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में मनाया गया डॉक्टर्स डे

पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में मनाया गया डॉक्टर्स डे

पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर भोपाल में डॉक्टर्स डे के मौके ग्रुप की संचालक एवं ट्रस्टी मेघा विजयवर्गीय ने सभी चिकित्सकों को गुलाब का फूल प्रदान कर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर रेखा जिबाने ने बताया कि डॉ बिधान चंद्र राय के जन्मदिवस को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। पीपुल्स चिकित्सा महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार दीक्षित ने संबोधित करते हुए चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में अथक परिश्रम का जिक्र किया। डॉ दीक्षित ने कोरोना के रोगियों की पहचान, सेवा एवं पूर्ण उपचार हेतु समर्पित चिकित्सक समुदाय की प्रशंसा की। पीपुल्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशोक नारायन महस्के ने कहा कि सभी डॉक्टर्स को पूरी ईमानदारी एवं विनम्रता के साथ अपने कार्य को अंजाम देना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ एमके मिश्रा ने कहा कि यहां मैं लंबे समय तक रहा हूं, यह मेरे लिए हर्ष का विषय है। डॉ एस के सदावर्ते ने सभी कोरोनावॉरियर्स को उनके कार्य के लिए बधाई दी।

मरीज के साथ हुआ संवाद सुनाया...

कर्नल डॉक्टर आलोक कुलश्रेष्ठ ने अपने इंडियन आर्मी के दिनों के अनुभव को सभी के साथ साझा किया। डॉ राहुल जैन ने बताया कि उन्हें मेडिकल एमेनिटीज को दिया जाने वाला बीसी राय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया पीपुल्स हॉस्पिटल में एक मरीज के साथ हुए संवाद को सुनाया। डॉ वैभव दुबे ने कहा कि हर मरीज हमें कुछ सिखा कर जाता है। कार्यक्रम के अंत में वोट ऑफ थैंक्स डॉक्टर मेजर व्हीके यादव ने दिया।