स्मार्ट सिटी बसों से डॉक्टर जा रहे क्वॉरेंटाइन करने

Doctors going to Quarantine from smart city buses

स्मार्ट सिटी बसों से डॉक्टर जा रहे क्वॉरेंटाइन करने

ग्वालियर। इंदौर में स्वास्थ्य अमले पर हमले के बाद कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए जा रही टीमों की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है। यहीं कारण है कि शहर में 25 इंसींडेंट कमांडर व घर-घर जाकर सर्वे करने वाले स्टाफ के लिए भी तीन रूट तय कर स्मार्ट सिटी की बसों का इस्तेमाल होगा। जो सभी इंसीडेंट कमांडरों, स्टाफ को घर से लाकर वह घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी निभाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले की सीमा में आने वाले हर व्यक्ति की मेडिकल स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। जिसके लिए जिले में पहली बस लगभग 8.30 बजे से तीन अलग अलग रूटों पर चलाकर देर शाम 7 बजे तक संचालित किया जाएगा। जिले में मेडिकल स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग व क्वॉरेंटाइन करने हेतु स्मार्ट सिटी की बसों का उपयोग शुरू हो 14 दिन तक किया जाएगा। साथ ही ये बसें ग्वालियर में बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीजों को भेजने का काम कर रही है और अब ग्वालियर की सीमा के सील्ड होने के दौरान जो भी व्यक्ति शहर में प्रवेश करेगा, उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग पुरानी छावनी, विक्की फैक्ट्री ,डबरा, मोहना, बेला की बावड़ी , रायरू व महाराजपुरा एयरपोर्ट के पास आयोजित शिविर में होगी और स्क्रीनिंग के बाद लक्षण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा जहां उनके रहने खाने-पीने की पूर्ण व्यवस्था मिलेगी। सेंटर पर पहुंचने के बाद व्यक्ति को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर इलाज मिलेगा ।

शहर में शुरू हुई बस सेवा के लिए तय रूट

पहला रूट :- महाराजा कॉम्प्लेक्स से शुरू कर Þडीडी नगर, पिंटो पार्क, धर्मवीर पेट्रोल पंप, गोले का मंदिर, 7 नंबर चौराहा, बारादरी चौराह, थाटीपुर, जीवाजी विश्वविद्यालय चौराह, राजमाता चौराह, तानसेन चौराह, मानसिंह चौराह, रेलवे स्टेशन से होकर मेला ग्राउंण्ड पर पहुंचकर ठहर जाएगी।

दूसरा रूट :- पड़ाव चौराह से शुरू होकर हजीरा चौराह, किलागेट चोराह, फूलबाग चौराह, नदीगेट, शिंदे की छावनी, विनय नगर, बहोड़ापुर, लक्ष्मीगंज, गोल पहाड़िया, पाटनकर चौराहस महाराज बाड़ा, माधौगंज चौराह, कंपू, जेएएच, अचलेश्वर, इंदरगंज पर पहुंचेगी कर ठहर जाएगी।

तीसरा रूट :- बस स्टेण्ड से शुरू कर जेएएच परिसर तक ही जाएगी।