घरेलू सिलेंडर 63 रु.सस्ता 15 दिन बाद होगी बुकिंग

Domestic cylinder Rs. 63 will be booked after 15 days

घरेलू सिलेंडर 63 रु.सस्ता 15 दिन बाद होगी बुकिंग

ग्वालियर। नए वित्तीयवर्ष के पहले दिन कोरोना से डरी व महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की खबर आई। खबर यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब घटा दिए गए है, पहले की तुलना में अब यह सिलेंडर 63 रुपए सस्ता कर दिया गया है। यानि की जो 14 किलो का सिलेंडर पहले 885 रुपए का था वह अब जनता को केवल 822 रुपए रुपए को मिलेगा इसके साथ ही खाते में सब्सिडी अलग से आएगी। वहीं 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर1551 रुपए की वजह 1456 रुपए का मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए गैसे ऐजेंसी के संचालक ने बताया कि कंपनी ने यह रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आॅइल में गिरावट के चलते आया है। पहले जो खाते तो 286 रुपए की सब्सिडी आती थी वह अब लगभग 219 रुपए आएगी। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया नियम भी निकाल दिया है। अब उपभोक्ता 15 दिन के बाद ही दूसरी बुकिंग कर पाएंगे यानि की जिस डेट को सिलेंडर डिलवर्ड हुआ है उसके 15 दिन बाद नहीं बुकिंग हो पाएगी। दरअसल कोराना वायरस के चलते जनता लगातार सिलेंडर की बुकिंग कर रही थी जिसके चलते ओवर बुकिंग शुरू हो गई थी। इसके साथ ही जानकारों का कहना है कि कू्रड आइल में कमी के चलते आने वाले दिनों पेट्रोल व डीजल के दामों में भी बढ़ी गिरावट नजर आ सकती है। इनका कहना- घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कटौती की गई है अब यह 885 की जगह 822 रुपए का मिलेगा इसके साथ ही 19 किलो की सिलेंडर के दाम भी कम हुए है। यह क्रूड आॅइल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के दौर की वजह से आई है। श्यामानंद शुक्ला, समन्वयक ग्वालियर चंबल एलपीजी फेडरेशन