पता नहीं कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट में क्या बदलवा होंगे: विराट

पता नहीं कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट में क्या बदलवा होंगे: विराट

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वह वास्तव में नहीं जानते हैं कि जब कोरोना के बाद क्रिकेट की शुरुआत होगी तो क्या खेल बदलेगा या नहीं। दुनिया भर के क्रिकेटरों की तरह विराट कोहली भी मौजूदा समय में अपने घर पर हैं और वहीं वे खुद को फिट रखने के लिए अभ्यास करते हैं, लेकिन क्रिकेट के लिए वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि ये एक आउटडोर गेम है। रविचंद्रन और अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए विराट से पूछा गया कि आप क्रिकेट की वापसी के बाद के बदलावों को कैसे देखते हैं तो इस पर विराट ने कहा, ‘खेल बहुत बदल रहा है? मैं नहीं जानता कि क्या होने जा रहा है, यह बहुत अजीब सोच है। यहां तक कि अभ्यास सत्रों की तरह सहज रूप से आप ताली/ हाइ-फाइव करना चाहते हैं। आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, आप लंबे समय के बाद लोगों से मिलेंगे। आपको हाथ जोड़ना और दूर रहना होगा।

कोरोना के कारण खिलाड़ियों को मिलेगी नई चुनौतियां

उन्होंने आगे कहा है,‘मुझे पता है कि यह अजीब लग सकता है, यह एक स्थाई विशेषता हो सकती है, जब तक कि किसी प्रकार का इलाज या वैक्सीन नहीं निकलता है, हमें इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की आवश्यकता होगी।’ हालांकि, भारतीय कप्तान ने भी कहा कि लोगों को नई चुनौतियों के लिए कड़ी मेहनत करने में मुश्किल नहीं होगी, जो कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ियों को दी जाएंगी।

खिलाड़ियों को नियमों को अपने जीवन में ढालना होगा

हम सभी को यह नियमों के साथ ट्रेनिंग  और प्रैक्टिस करना अजीब लग सकता है, जीवन में सभी चीजों के साथ-साथ इसे भी अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए मुश्किल नहीं होगी। उधर, आईसीसी ने भी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं कि जब खेलों की वापसी होगी या क्रिकेटर ट्रेनिंग के लिए जाएंगे तो उनको अपना सभी सामान सैनिटाइज करना होगा, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रैक्टिस करनी होगी। इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट में गेंद पर लार लगाने पर भी पाबंदी लग सकती है।

आईसीसी के नए दिशा निर्देशों में खेलना अजीब लगेगा: संगकारा

मुंबई।श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने आईसीसी के जारी नए दिशा-निर्देशों को लेकर कहा है कि शुरू में इन नियमों के तहत खेलना बड़ा अजीब लगेगा।