पॉजिटिव मरीजों का दोहरा शतक, कैदी व डाकिया निकला कोरोना संक्रमित

corona

पॉजिटिव मरीजों का दोहरा शतक, कैदी व डाकिया निकला कोरोना संक्रमित

ग्वालियर। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा हैं रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े का दोहरा शतक पूरा हो गया है। जीआरएमसी की रिपोर्ट में 14 मरीज पॉजिटिव निकले जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 211 हो गई है। जो 14 मरीज निकले हैं इनमें से एक कैंदी व एक डाकिया भी पॉजिटिव पाया गया है। कैदी कांशी नगर का बताया जा रहा तो डाकिया आंतरी में पदस्थ है। जो कैदी पॉजिटिव निकला है वह शनिवार को कोर्ट से जेल भेजा गया था। इससे पहले भी सेंट्रल जेल का एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जो डाकिया पॉजिटिव आया है वह झांसी का रहने वाला है और आंतरी में हाल ही पदस्थ हुआ था इसलिए स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 बता रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में जो मरीज पॉजिटिव निकले हैं वह शहर के हर क्षेत्र से आए हैं। रिपोर्ट में कंपू, हरीशंकरपुरम, आंतरी, गुठीना, किलागेट, कांशी नगर से एक-एक मरीज और धनेली एवं संजय नगर से दो-दो मरीज निकले हैं तो थोर से एक ही परिवार की लोग मरीज संक्रिमित पाए गए हैं। एक मरीज डबरा के रामगढ़ से पॉजिटिव निकला है। इनमें से 12 मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री बताई जा रही है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि 647 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट आई। अब तक कोरोना के 16115 संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिए गए हैं और 115 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं वर्तमान में 64 एक्टिव केस बचे हैं।

80 जवानों सहित 380 के टीम ने लिए सेंपल

जिला अस्पताल मुरार की एम एम यू टीम पहुंची रविवार को एसएएफ बटालियन कंपू पहुंची। यहां पर इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल से ड्यूटी करके आए 80 से अधिक जवानों सहित शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों 380 संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिए गए। इस टीम में शामिल डॉ. अक्षत, डॉ . ऋषभ, डॉ. सागर, डॉ. आशीष शर्मा, संदीप प्राधन विपिन श्रीवास्तव,पुष्पेंद्र गोयल ,रेखा ,शानू ,अर्चना भारती ने आईपीईटी पड़ाव से 25, मलगड़ा थाना से 46 ,चार शहर का नाका 20, तारागंज से 27, जिला चिकित्सालय मुरार से 99 सुपावली से 48, बिल्हेटी से 24 एवं सिकरौदा से 14 लोगों के सेंपल लिए।

मरीजों के मिल रहे खराब फल, कच्ची रोटी
सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बने कोरोना पॉजिटिव वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव वार्ड में भर्ती मरीजों को नाश्ते में सड़े फल व खाने में कच्ची रोटी मिल रही है। वंशीपुरा से कोरोना पॉजिटिव निकले रामकेश का कहना है कि हमें नाश्ते में जो केले दिए जाते हैं उनमें आधे से अधिक खराब होते हैं और दोपहर में देरी से खाना दिया जाता है। खाने में जो रोटियां रहती है वह या तो जली हुई होती हैं या फिर कच्ची मैं इसकी शिकायत भी कर चुका हूं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। सुबह नाश्ते के बाद दोपहर में 1 बजे के बाद खाना दिया जाता है तब तक भूख से हालत खराब हो जाती है रविवार को हमें 1.45 मिनट पर भोजन दिया गया।