मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय, इधर नेताओं का भोपाल में डेरा

मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय, इधर नेताओं का भोपाल में डेरा

भोपाल। राजभवन को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार अब मंत्रालय या विधानसभा में कराए जाने की संभावना है। उधर, 31 मई को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं के चलते कई नेताओं ने शनिवार रात से भोपाल में डेरा डाल दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभी दिल्ली जाना तय नहीं हुआ है। इस कारण मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। खासकर शिवराज अपने समर्थकों को ही एडजेस्ट नहीं करवा पा रहे हैं। इसके लिए उनका वरिष्ठ नेताओं से बात करना जरूरी हो गया है। पहले चर्चा थी कि मंत्रिमंडल विस्तार 31 मई को होगा। इन संभावनाओं के चलते शनिवार को गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, राजेंद्र शुक्ल, यशोधरा राजे सिंधिया, केदारनाथ शुक्ला,जगदीश देवड़ा, हरीशंकर खटीक के अलावा सिंधिया समर्थक महेंद्र सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, रणवीर जाटव, राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग, बिसाहूलाल सिंह भोपाल आ गए। मंत्रिमंडल में जगह पाने को लेकर इनकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं। उधर, सिंधिया समर्थकों के दवाब और नए चेहरों को शामिल करने को लेकर शिवराज असमंजस में हैं। वे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से चर्चा के बाद विस्तार करना चाहते हैं, जिसके कारण उनका दिल्ली जाना जरूरी है। इधर, सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार 8 से 10 जून को हो सकता है, क्योंकि लॉकडाउन की तिथि बढ़ती जा रही है। वहीं कुछ नेताओं को निगम-मंडलों में भी एडजेस्ट किया जाना है।

मंत्री बनने से वंचित रहने वाले विधायकों को महापौर का चुनाव लड़ा सकती है भाजपा

मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुरानी टीम को लेकर गतिरोध बरकरार है। सहमति बनाने के लिए मुख्यमंत्री को सोमवार को दिल्ली जाने की संभावना है। इधर, बताया जा रहा है कि मंत्री बनने से वंचित विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी उन्हें महापौर का चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव की गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। अगस्त-सितंबर में चुनाव होने की संभावना है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने मंत्रालय पहुंचे थे। इनके बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर मंत्रणा हुई है। सूत्र बताते हैं कि शिवराज की पुरानी टीम के चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कराने को लेकर उलझन बरकरार है। जिन नामों को लेकर पेंच लगा हुआ है, उनमें गोपाल भार्गव, रामपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, विजय शाह, यशोधरा राजे आदि के नाम शामिल हैं।