सिंगापुर के डायरेक्टर के निर्देशन में हुआ नाटक

I AM BHOPAL । क्लब लिटराटी द्वारा बुधवार को 'बर्निंग चीक' नाटक की प्रथम प्रस्तुति वर्चुअल स्क्रीनिंग के द्वारा की गई। कल का सत्र क्लब द्वारा रखी गई 4 सप्ताह लंबी आॅनलाइन थिएटर कार्यशाला के समापन के रूप में रखा गया था। एक घंटे के इस सेशन में क्लब के करीब 50 मेंबर्स ने भाग लिया। आॅनलाइन अयोजित इस सेशन में गुरूवार को 4 बहनों की कहानी को दर्शाया गया। बर्निंग चीक नाटक 1970 के भारत मे रहने वाली 4 बहनों के बारे में है। नाटक की शुरूआत एक वाकये को याद करते हुए की जाती है जो हमे 50 साल पीछे ले जाती है। ये वाकया 4 बहनों के बीच घटित होता है। चारों बहनों का किरदार विभूति राऊ, सियोना, सिमरन तेजवानी और सिया नागपाल द्वारा निभाया गया। इसके अलावा काशवी चतुर्वेदी, सिद्धांत राजोरिया और मन्नत कंडल ने भी अहम भूमिका निभाई। वहीं सीमा रायजादा ने बड़ी बहन सरस्वती का किरदार निभाते हुए सभी को कहानी से अवगत कराया।
एक्टिंग में पहला एक्सपीरियंस
एक्टिंग में यह मेरा पहला एक्सपीरियंस था। साथ ही मैंने रॉजर सर की दी गई टिप्स का पूरा ध्यान रखा। मुझे इस वर्कशॉप में यह सिखने को मिला की जब आप स्टेज पर एक्टिंग करते है तब अलग अनुभव होता है। -सिमरन तेजवानी, स्टूडेंट
4 से 5 बार की प्रैक्टिस
जब से हम इस नाटक की तैयारी कर रहे थे रोजाना ऑनलाइन प्रैक्टिस करते थे। इस पूरे नाटक की चार से पांच बार प्रैक्टिस की और सबसे अलग एक्सपीरियंस रहा। - विभूति राव, स्टूडेंट