ट्रेन बंद होने की आशंका के चलते रिजर्वेशन कराने पहुंच रहे यात्री

जबलपुर । लॉक डाउन में राहत के बाद शहर से दो टेनों का संचालन हो रहा है जिसके जरिए कई बाहर के यात्री शहर में अपने कामकाज के चक्कर में आए हैं। इन यात्रियों की चिंता अब इस अफवाह से बढ़ी है कि 15 जून से लॉक डाउन हो जाएगा और ट्रेनें भी बंद कर दी जाएंगी। ऐसे में वे अब रिजर्वेशन सेंटर में जाकर अपनी वापसी की टिकट रिजर्व करवाने भीड़ लगा रहे हैं। शुक्रवार को सुबह से ही आरक्षण केन्द्र का नजारा बदला नजर आया। आमतौर पर यहां पर बेहद कम लोग ही पहुंचते हैं और इनमें भी रिजर्वेशन केन्सिल करवाने वाले अधिक होते हैं। शुक्रवार को वापसी का रिजर्वेशन करवाने वाले अधिक यात्री पहुंचे। इनकी चिंता ट्रेन न बंद हो जाए रही। समय रहते वे अपने गंतव्य तक पहुंचना चाह रहे हैं। बताया जा रहा है कि 1 जून के बाद जितने यात्री शहर पहुंचे हैं इन्हीं की संख्या वापसी के लिए अधिक देखी जा रही है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्री कतई भ्रम में न आएं और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। वे नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टैंसिंग सेकाउंटर तक पहुंचे और अपनी यात्रा की टिकट आरक्षित करवाएं।