12वीं और यूजी के रिजल्ट नहीं आने से जेयू में प्रवेश के लिए सिर्फ 250 आवेदन आए
education

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओें में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अभी तक सिर्फ 250 आवेदन ही आए हैं। इसके पीछे मुख्य कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायरसेकंडरी और स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षाओें के रिजल्ट नहीं आना हैं। जेयू प्रशासन ने यूजी कोर्सों के लिए 10 जून और पीजी में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की तारीख 1 जून तय की थी, लेकिन आवेदन कम आने पर विवि ने आवेदन करने की तारीख बढ़ाकर यूजी के 17 अगस्त और पीजी के लिए 6 जुलाई कर दी है। छात्र इसके बाद 22 अगस्त और 10 जुलाई तक 500 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। कोरोना के कारण 12वीं की और स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षाएं लेट हो गई हैं, अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो अभी तक 12वीं और यूजी फाइनल ईयर के रिजल्ट आ चुके होते और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 20-21 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई होती।
कोरोना के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, मेरिट पर प्रवेश मिलेंगे
जेयू प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र 20-21 में अध्ययनशालाओं में संचालित यूजी-पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है। छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। विवि पीएचडी के लिए आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा कराएगा। परीक्षा संभवत: सितंबर-अक्टूबर में होगी। वर्ष 19 में पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं हुई है। वर्ष 2018 में परीक्षा हुई थी। जेयू प्रवेश की पहली सूची 17 जुलाई और 26 अगस्त को निकलेगी। जेयू प्रशासन यूजी-पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन आने के बाद यूजी के लिए 26 अगस्त और पीजी के लिए 17 जुलाई को पहली प्रवेश सूची जारी करेगा। इसके बाद दूसरी प्रवेश सूची यूजी के लिए 31 अगस्त और पीजी के लिए 22 जुलाई को जारी होगी।