एसपी की सूझबूझ से सब्जी मंडी में लगा भीड़ पर अंकुश

Due to SP's understanding, the crowd in the vegetable market was controlled

एसपी की सूझबूझ से सब्जी मंडी में लगा भीड़ पर अंकुश

ग्वालियर। लॉक डाउन के दौरान दी जाने वाली छूट में सब्जी मंडी में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही थी, जिससे सोशल डिस्टेंटिंग का पालन नहीं हो पाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ था, लेकिन एसपी नवनीत भसीन की सूझबूझ से अब मंडी में लगने वाली भीड़ पर अंकुश लग गया है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बीच प्रात: छह से दोपहर 12 बजे तक दी जाने वाली छूट दौरान लक्ष्मीगंज स्थित सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ जुट रही थी, जिसे हटाने के लिए पहुंचने वाले पुलिसकर्मी भी असहाय नजर आ रहे थे। जब इसकी जानकारी एसपी नवनीत भसीन को मिली, तो उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए बीते रोज लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में पहुंचने वाले आमजन को प्रतिबंधित करते हुए सिर्फ ठेले वालों को ही सब्जी बेचे जाने के निर्देश जारी कर दिए, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को यहां रिटेल में सब्जी की बिक्री नहीं की गई, ऐसे में केवल सब्जी विक्रेता ही यहां पहुंचे, और अनावश्यक जुटने वाली भीड़ पर भी अंकुश लग गया। दरअसल लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में बहुतायत में आमजन सब्जी लेने के लिए पहुंच रहे थे, जिससे वहां काफी मात्रा में भीड़ लग रही थी। ऐसे में एसपी के आदेश से अब इस पर अंकुश लग गया है। छत्री मंडी में पुलिस ने संभाला मोर्चा लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में आमजन को सब्जी नहीं मिलने से छत्री मंडी में सुबह से लोगों की आवाजाही बढ़ गई, ऐसे में यहां भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। यहां तैनात पुलिसकर्मियों व रक्षा समिति के सदस्यों ने मंडी वाले रास्ते के बाहर से ही वाहनों का आना-जाना रोक दिया, साथ ही कहीं भी अधिक भीड़ नहीं जुटने दी। हालांकि व्यवस्था बनाने के दौरान कई बार उनका लोगों से विवाद भी हुआ, लेकिन पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए व्यवस्था भंग नहीं होने दी।