आप लोगों की सजगता से यह इलाका कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है
Alertness

ग्वालियर। आज समूचे देश-विदेश यहां तक कि देहात इलाके तक कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, लेकिन शहर के बीचों बीच स्थित यह व्यवसायिक क्षेत्र आप लोगों की सजगता से कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है, इसके लिए आप सब प्रशंसा के पात्र हैं। यह बात वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत् शुक्रवार को इंदरगंज थाने पहुंचे ग्वालियर रेंज एडीजी तथा आईजी राजाबाबू सिंह ने थाने में पदस्थ स्टॉफकर्मियों तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की हौंसला अफजाई करते हुए कही। एडीजी श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि तीन महीने से पेंडिंग पड़े गंभीर अपराधों का तुरंत निकाल करें, तथा बीट सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाएं, जिससे अपराधी किसी भी तरह का अपराध करने का साहस नहीं जुटा सकें। इस अवसर पर दाल बाजार व फालका बाजार सहित अन्य व्यापारिक संगठन के सदस्य तथा जीवाएमसी क्लब के मेंबर्स ने मौके पर पहुंचकर एडीजी श्री सिंह को स्मृति चिंह भेंट कर उनका स्वागत किया, वहीं श्री सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को गीता भेंट करते हुए नियमित रूप से उसका वाचन करने का अनुरोध किया। इस दौरान एसपी नवनीत भसीन, एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर, सीएसपी मुनीष राजौरिया व आत्माराम शर्मा, इंदरगंज थाना प्रभारी पंकज त्यागी सहित थाने में पदस्थ समस्त स्टॉफकर्मी मौजूद रहे।
कदम के पौधे रोपे
इंदरगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी ने वहां की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि जाहिर करते हुए यहां बने पुराने लेडीज टॉयलेट को नए सिरे से बनवाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही सीएसपी आॅफिस को पड़ाव थाने पहुंचाने की बात भी कही। इस अवसर पर उन्होंने तथा एसपी ने थाने पीछे बनाई गई क्यारी में कदम के तीन पौधों का भी रोपण किया।