पश्चिम विक्षोभ के असर से दिन भर छाए रहे बादल
Western disturbance

ग्वालियर। बुधवार को महाराष्ट्र के तट से निसर्ग तूफान टकराने व ग्वालियर-चंबल संभाग में एक ओर पश्चिम विक्षोभ आने से यहां कम दबाव के क्षेत्र निर्मित होने के बाद सुबह से देर रात्रि तक आसमान बादल छाए रहे। जिसके असर से लोगों को उमस से राहत तो मिली, लेकिन ग्वालियर महानगर में दिन का पारा मंगलवार की अपेक्षा स्थित रहा, वहीं रात के पारे में 3.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान ग्वालियर संभाग में कुछ स्थानों पर कुछ स्थानों व चंबल संभाग में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने पर ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र थाटीपुर के प्रभारी अधिकारी सीके उपाध्याय के अनुसार‘निसर्ग’ तूफान उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है इसके प्रभाव से सोमवार रात से ही ग्वालियर-चंबल संभागों में दिखने लगा है। मंगलवार व बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। गुरुवार को ज्यादा बारिश की संभावना है। शुक्रवार तक चक्रवात का असर कमजोर होने लगेगा, इसलिए बारिश की कम उम्मीद है। विभाग ने बुधवार-गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर तेज हवा के साथ भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है। उक्त तूफान के साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है, जिसके प्रभाव से कम ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में कम दबाव के क्षेत्र बना हुआ है।