मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व फुटबॉलर टॉनी का निधन

मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व फुटबॉलर टॉनी का निधन

लंदन । इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी टॉनी डुन का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। टॉनी 1968 में यूरोपियन कप विजेता टीम का हिस्सा था। आयरलैंड के टॉनी फाइनल में बेनफिका को 4-1 से हराने वाली टीम के सदस्य थे। टॉनी ने 13 साल ओल्ड ट्रेफर्ड क्लब में बिताए। टॉनी डुन 1968 में यूरोपियन कप, दो बार फर्स्ट डिविजन चैंपियनशिप और 1962-63 में एफए कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। मैनचेस्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘1968 यूरोपियन कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे।