ईसी मेंबर ने कुलसचिव से कहा, छात्रों को आॅनलाइन कॉपियां दिखाई जाएं

Education

ईसी मेंबर ने कुलसचिव से कहा, छात्रों को आॅनलाइन कॉपियां दिखाई जाएं

ग्वालियर।  बीएचएमएस फाइनल ईयर के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओें की आपत्ति के बाद जीवाजी विवि के कार्यपरिषद सदस्य अनूप अग्रवाल से कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा से कहा है कि रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को आॅनलाइन कॉपियां दिखाने की व्यवस्था की जाए। बीएचएमएस छात्र रिजल्ट से नाखुश हैं, क्योंकि फर्स्ट से थर्ड प्रोफ. तक जो छात्र टॉपर्स थे, उन्हें फेल कर दिया है और जिन छात्रों ने परीक्षा ही नहीं दी, उन्हेें पास कर दिया है। विवि ने छात्रों से कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉपी नहीं दिखाई जा सकती है, रिजल्ट रिव्यू कराकर जारी कर देंगे मगर छात्रों का कहना है कि वह कॉपियां देखना चाहते हैं, क्योंकि रिव्यू में कुछ नहीं होगा। ईसी मेंबर अनूप अग्रवाल से छात्रों ने मदद की गुहार लगाई है। इसे लेकर उन्होंने कुलसचिव से कहा है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाए और छात्रों को जूम एप के जरिए कॉपियां दिखाई जाएं।

जेयू ने परीक्षाएं स्थगित किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया

जेयू प्रशासन ने 29 जून से शुरू होने वाली स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा स्थगित किए जाने का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग पहले ही स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष परीक्षाएं स्थगित किए जाने का आदेश जारी कर चुका है। बीएचएमएस फाइनल ईयर के छात्रों ने रिजल्ट खराब होने को लेकर शिकायत की है। इसे लेकर कुलसचिव से कहा है कि रिजल्ट रिव्यू किया जाए और छात्रोें को आॅनलाइन कॉपियां दिखाई जाएं।