डॉक्टर त्रेहान समेत 16 पर ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

डॉक्टर त्रेहान समेत 16 पर ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

नई दिल्ली। ईडी ने गुड़गांव में मेदांता अस्पताल को जमीन आवंटन के मामले में चर्चित कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश त्रेहान समेत 16 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। इससे पहले गुडगांव पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर की थी।

 नो टैक्स कंडीशन पर भारत लौटे थे त्रेहान

डॉ. नरेश त्रेहान एकमात्र भारतीय हैं जिन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। वे भारत में सर्वाधिक वेतन प्राप्त करने वाले डॉक्टर भी हैं। भारत आने से पहले वे अमेरिका में प्रैक्टिस करते थे लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उनसे भारत वापस आने का आग्रह किया। इसके लिए कंडीशन यह थी कि उन्हें यहां कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।