अमेरिका में ही शिक्षित विदेशी युवाओं को एच-1 बी वीजा में मिलेगी प्राथमिकता

अमेरिका में ही शिक्षित विदेशी युवाओं को एच-1 बी वीजा में मिलेगी प्राथमिकता

वॉशिंगटन। अमेरिकी सांसदों के समूह ने कांग्रेस के दोनों सदनों में पहली बार ऐसा विधेयक पेश किया है, जो एच-1बी वीजा में प्रमुख सुधारों से जुड़ा हुआ है। यह विधेयक देश में पहले से मौजूद भारतीय छात्रों के लिए लाभकारी हो सकता है, क्योंकि इसमें अमेरिका में शिक्षित मेधावी विदेशी युवाओं को प्राथमिकता की बात की गई है।

क्या है एच1बी वीजा

एच-1बी वीजा गैर आव्रजक वीजा है जो अमेरिका में कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को ऐसे विशेषज्ञता वाले पेशों में रोजगार की इजाजत देता है, जिनमें खास तरह की विशेषज्ञता है।

कुल आवेदनों के 67 प्रतिशत भारत से

गत एक अप्रैल को अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा था कि प्रोद्यौगिकी क्षेत्र के विदेशी पेशेवरों के लिए जरूरी एच-1बी वीजा की खातिर उसे पंजीयन के 2 लाख 75 हजार अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से 67 प्रतिशत से अधिक आवेदन भारत के लोगों से जुड़े थे। अमेरिका में 2 लाख से अधिक भारतीय छात्र हैं।