निसर्ग का असर, प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल।चक्रवाती तूफान निसर्ग ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश को जमकर भिगोया। बुधवार शाम शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान भोपाल में 5 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। वहीं खरगोन जिले में 13 सेंटीमीटर और सेंधवा में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इधर, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भोपाल समेत सागर, जबलपुर और होशंगाबाद संभाग सहित 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश का अलर्ट
रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर,शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास व अशोक नगर ।