चुनावी तैयारी: बिहार में 9 जून को डिजिटल रैली करेंगे शाह

पटना। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में डिजिटल रैली करेंगे। फेसबुक लाइव के जरिए 1 लाख लोग शामिल होंगे। वहीं शाह भाजपा नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी डिजिटल माध्यम से प्रचार के लिए तैयार है।
डिजिटल प्रचार में जुटी भाजपा
कोरोना संकट के बीच बिहार विस चुनाव के लिये भाजपा कई महीने पहले से ही अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पार्टी इस बार डिजिटल प्रचार को प्रमुखता देगी। ऐसे में पार्टी की बड़ी- बड़ी रैलियों के स्थान पर फेसबुक लाइव, वॉट्सएप ग्रुप और यूट्यूब लाइव का उपयोग प्रभावी तरीके से करने की तैयारी है।