रमनगरा प्लांट में आया बिजली फाल्ट 3 टाइम से नहीं मिला पानी

रमनगरा प्लांट में आया बिजली फाल्ट 3 टाइम से नहीं मिला पानी

जबलपुर । रमनगरा जलशोधन संयंत्र में गुरूवार को हुए बिजली फाल्ट के चलते गुरूवार शाम,शुक्रवार सुबह व शाम को आधी आबादी को पानी नहीं मिला,जिसके कारण लोग पीने के पानी तक के लिए परेशान हो गए। बताया जा रहा है कि 2 बार फाल्ट हुआ जिसके चलते जलप्रदाय नहीं हो पाया अब शनिवार की सुबह ही पानी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर निगम के जल विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि गुरूवार को लेमा गार्डन पानी की टंकी में सुधार कार्य के लिए शट डाउन लिया गया था,लेकिन उसी वक्त विद्युत फाल्ट भी आ गया। जिसे रात को बना लिया गया था। देर रात 1.30 बजे फिर से प्लांट कीविद्युत लाइन में फाल्ट आ गया जो कि रिपेयर नहीं हो पाया। इसके लिए शुक्रवार को कवायद चलती रही और शाम तक इसे ठीक किया जा सका। अब शनिवार की सुबह पानी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

16 टंकियां रहीं खाली

रमनगरा जलशोधन संयंत्र से शहर की 16 टंकियां भरी जाती हैं जो मेडिकल, त्रिपुरी,पुरवा, गढ़ा, गुलौआ, विजय नगर, आनंदनगर, मदर टेरेसा आदि जगहों पर हैं। शहर की करीब आधी आबादी को रमनगरा प्लांट से ही पानी मिलता है। विगत दिनों पाइप लाइन फूटने से सप्ताह भर की दिक्कतें आई थीं जिसमें लोग कराह उठे थे। अब लगातार 3 टाइम पानी न मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। कई लोग पानी की तलाश में बर्तन लेकर दूरदूर तक भटकते नजर आए।