लालटेन का जमाना गया, 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार जनसंवाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि अब 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली आई है। पहले लोगों को लालटेन से काम चलाना पड़ता था, अब लालटेन का जमाना गया। गौरतलब है कि आरजेडी का चुनावी चिह्न लालटेन है। शाह ने कहा, मोदी ने 8 करोड़ गरीब जनता को सिलेंडर देकर उन्हें गंदे धुएं से बचाने का काम किया।
इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं
अमित शाह ने कहा कि इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। जनसंपर्क अभियान बंद नहीं कर सकते हैं। देशभर में 75 रैली करेंगे। उन्होंने कहा, भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती जनतंत्र में विश्वास करती है, जनसंपर्क में विश्वास रखती है, कोरोना की महामारी में जब सब लड़ रहे हैं। हम कैसे संपर्क करें, हम अपने संस्कार नहीं गवां सकते हैं ।