15 दिन बाद लौटी बिजली, पहले रखी खराब डीपी, बाद में नई बदली

Electricity returned after 15 days, first put on bad DP, later replaced with new

15 दिन बाद लौटी बिजली, पहले रखी खराब डीपी, बाद में नई बदली

ग्वालियर। बिजली कंपनी की लापरवाही की वजह से 15 दिनों से बिना बिजली के दिन-रात काटने वाले वार्ड 62 के लोगों के यहां आखिरकार बुधवार की शाम बिजली की सप्लाई चालू हो गई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लॉकडाउन के दौरान आधे माह से बिना बिजली के रहने वाले ग्रामीणों ने खराब डीपी लगवाने के बिजली कंपनी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से गुहार लगाई थी, लेकिन पीपुल्स समाचार में बुधवार के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली कंपनी की टीम को इन ग्रामीणों फुंकी डीपी को बदलना पड़ा। दरअसल इस गांव में रहने वाले 400 उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का बकाया था, लॉकडाउन के चलते रोजगार बंद होने की वजह से उपभोक्ता बकाया जमा नहीं कर पा रहे थे, संबंधित जोने के एई पहले बिल जमा करने की जिद पर अड़े हुए थे। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि हम लॉकडाउन समाप्त होने के बाद रोजगार मिलने के बाद हम बकाया बिल भर देंगे। बिजली कंपनी के अधिकारियों की मानें तो इस गांव के उपभोक्ताओं पर दो लाख 35 हजार रुपए का बिल बकाया है। कल ही यहां के लोग मेरे पास आए थे यहां के ग्रामीणों पर दो लाख 35 हजार रुपए का बिल बकाया है। दोपहर में जो डीपी रखवाई गई थी वह बजाज कंपनी ने रखी थी वह गारंटी पीरियड की थी उसका डीओ उड़ा था जिस कारण सप्लाई चालू नहीं हो पाई, दूसरी डीपी की व्यवस्था कर दी है।