राज्यपाल टंडन का इमरजेंसी ऑपरेशन, हालत अब बेहतर

लखनऊ। सांस की दिक्कत और अन्य परेशानियों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अब बेहतर है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि शनिवार को भर्ती किए गए टंडन की हालत अब बेहतर है। वह आईसीयू में हैं। अस्पताल के बुलेटिन के मुताबिक टंडन को 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, यूरिन की परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पेट में रक्त का स्राव बढ़ जाने के कारण उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।