दो दिन पहले पॉजिटिव निकली 108 कॉल सेंटर कर्मचारी का पूरा परिवार संक्रमित

दो दिन पहले पॉजिटिव निकली 108 कॉल सेंटर कर्मचारी का पूरा परिवार संक्रमित

भोपाल। सी-21 मॉल स्थित 108 और 104 कॉल सेंटर के 33 कर्मचारियों के परिजनों के संक्रमित निकल रहे है। दो दिन पहले पॉजिटिव निकली शाहजहांनाबाद क्षेत्र के यादवपुरा में रहने वाली 108 कॉल सेंटर की कर्मचारी का पूरा परिवार संक्रमित निकला है। परिवार के आठ सदस्यों तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के एक सदस्य से बताया कि उनकी 20 वर्षीय बहन जिगित्जा 108 में काम करती थी। उसके पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए गए थे। इधर महावीर मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटाइन किए गए बाणगंगा क्षेत्र के 20 से अधिक लोगों में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावा निशातपुरा स्थित ईस्ट रेलवे कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। उन्हें अपनी बेटी से संक्रमण मिला है, वह हमीदिया में काम करती हैं। यही नहीं पिपलानी के 60 क्वार्टर में रहने वाली महिला भी पॉजिटिव निकली है। जिले में शुक्रवार को 62 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

दो बार निगेटिव, तीसरी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले मरीज ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर के पास रहने वाला एक व्यक्ति 29 मई को संक्रमित निकला था। दूसरे दिन सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोेर्ट निगेटिव आई। तीन दिन बाद क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। वहां 4 जून को फिर सैंपल हुआ, वह रिपोर्ट भी निगेटिव आई। अब 10 जून को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। मरीज का कहना है कि क्वारेंटाइन सेंटर में सिर्फ10 दिन रखने का नियम है। यहां ज्यादा दिन रखा जा रहा है।

परिवार के 5 सदस्य निकले कोरोना संक्रमित

शाहजहांनाबाद क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले 5 लोग भी संक्रमित मिले हैं। एक मरीज ने बताया कि दो दिन पहले उनके मामा संक्रमित मिले थे, अब परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित निकले हैं। इनमें से एक सदस्य कोरियोग्राफर भी है। जो कि एमपी नगर में डांस कोचिंग क्लास चलाते हैं।

भीम नगर में 6, बैरागढ़ और ऐशबाग में मिले 4-4 मरीज

भोपाल में झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। भीम नगर इसमें शामिल हैं। यहां शुक्रवार को 6 मरीज मिले, जबकि ऐशबाग में 4 मरीज मिले हैं। इधर बैरागढ़ क्षेत्र में 4 नए मरीज और मिले हैं। क्षेत्र में मरीजों की संख्या यूं ही बढ़ती रही तो बाजार बंद भी कराया जा सकता है।