बिना थर्मल स्क्रीनिंग मॉल में हुई एंट्री, उधर सामान भी नहीं छूने दिया
भोपाल । आशिमा मॉल:मॉल में अंदर आने वाले सभी रास्तों में कड़ी चेकिंग और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था है। हर व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग की जा रही। मगर अंदर दाखिल होने के बाद खामियां भी मिलीं। मैन गेट पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करने वाला मैनेजमेंट एक अन्य गेट पर सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना भूल गया। मॉल में फूड कॉर्नर के पास प्रवेश द्वार है। लोग यहां से भी आ-जा रहे थे। अंदर दाखिल हुए युवक आसुतोष सक्सेना ने बताया कि ‘वह फूड कॉर्नर के बाहर गेट से अंदर आया। पाबंदी के बाद भी मैक्स स्टोर में ट्रायल रूम खुला था। एस्केलेटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने कर्मचारी खड़े थे। जगह, जगह सेनेटाइजेशन निरंतर चल रहा था।
सेनेटाइजेशन जारी
हैंड सेनेटाइजेशन के लिए हर दुकान पर सेनेटाइजर रखा था। लिμट में भी चार लोगों से ज्यादा को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वो भी दीवार की तरफ चेहरा करके खड़े हो रहे हैं। मॉल के मैनेजर हितेंद्र कंसोटिया ने बताया गाइडलाइन के मुताबिक इंतजाम किए हैं। फुट फॉल कम है, बावजूद मॉ ल दिन में 4 बार और एस्केलेटर को 6-8 बार सेनेटराइज कर रहे हैं।
इंतजामों में हैं खामियां
कोविड-19 के मुताबिक यहां इंतजाम थोड़े पर्याप्त नहीं हैं, मेन एंट्रेंस पर तो प्रॉपर इंतजाम हैं, मगर यहां फूड कॉर्नर वाले एंट्रेंस से मैं खुद आया हूं यहां किसी प्रकार की स्कैनिंग आदि व्यवस्था नहीं है। आशुतोष सक्सेना, प्लानिंग इंजीनियर
फॉलो कर रहे हैं नियम
मैं मेन गेट से आया हूं मेरी स्कैनिंग आदि भी हुई मैंने जब ऊपर जाने की कोशिश की तो उस समय दो लोग और थे, जिनसे वहां खड़े लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने को कहा। यह देख मुझे यहां के इंतजाम अच्छे लगे। वीरेंद्र मीणा, स्टूडेंट
डी मार्ट
होशंगाबाद रोड स्थित डी मार्ट में डी- मार्ट प्रबंधन ने लोगों के अंदर आने और सामान खरीदने को लेकर कडे इंतजाम किए। एक बार में 10 लोगों को भेजा जा रहा है। हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की सलाह दी जा रही है। डी-मार्ट में मंगलवार को 700 लोगों ने शॉपिंग की, इसके अलावा मॉल प्रबंधक ने बच्चों और बुजुर्गों की एंट्री पूरी तरह से बंद रखी। डीमार्ट के मैनेजर अभय सिंह ने बताया अंदर जाकर किसी को भी खुद सामान उठाने की जरूरत नहीं है हर ग्राहक को एक अलग से व्यक्ति दे रहे हैं जो शॉपिंग में मदद करता है। सामान को हाथ सिर्फ ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ही लगा सकता है। इसके बाद पार्किंग तक ले जाने की व्यवस्था भी हमारी है, फिर बाद में ट्रॉली सेनेटाइज की जाती है। हम हर तरह से संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं।
सामान को नहीं छूने देते
मैने यहां देखा सेनेटाइजेशन के प्रापर इंतजाम हैं मगर उन्होंने हमें एक आदमी दिया जो कि पूरे समय हमारे साथ रहा और हमें किसी तरह सामान को हाथ नहीं लगाने दिया गया यहां तक कि बिल केसमय भी पूरा काम व्यक्ति ने ही किया। अंचल तिवारी, स्टूडेंट
समय ज्यादा लगता है
यहां कोविड19 के संक्रमण को देखते हुए जो सावधानियां बरती जा रही हैं। यह सब बहुत अच्छा लगा, हालांकि यह थोड़ा टाइम कंज्यूमिंग है। पहले जो काम आधे घंटे में हो जाता था अब तीन घंटे लग लग रहे हैं। ग्लेमेंड निकोला, व्यापारी
यह हैं गाइडलाइन
मॉल में सिनेमा हॉल, जिमनेशियम, स्वीमिंग पूल, स्पा, पार्क, बार, आडिटोरियम, एसेंबली हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, गेमिंग एरिया बंद रहेंगे। प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। मॉल के दुकानदार ग्राहकों के हाथों को सैनेटाइज कराएंगे। ग्राहक और दुकानदार को मास्क लगाकर रखना होगा। डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और जरूरत से अधिक लोगों को एंट्री नहीं दे सकेंगे। कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो व्यक्ति को मॉल में प्रवेश नहीं देना।मॉल के हर फ्लोर पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था। मॉल की लिफ्ट में 4 लोग जा सकेंगे। उन्हें चेहरे दीवार की ओर रखने होंगे। एक्सलेटर में जाने वालों को