फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मना एनवायरनमेंट डे

वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे(5 जून) के मौके पर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्लांटेशन ड्राइव तो बहुत ज्यादा नहीं हुई, लेकिन सार्थक चर्चाएं जरूर हुईं। कोरोना के साथ जीवन और अब ‘टाइम फॉर नेचर’ थीम को लेकर प्रासंगिक चर्चाओं में हर व्यक्ति को ग्रीन वॉरियर बनने का संदेश दिया गया। इस मौके पर कुछ संगठनों ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए प्लांटेशन किया।
सफाई कर्मचारियों को मिलेंगे निशुल्क मास्क : एनवायरनमेंट डे के मौके पर नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता के निर्देशानुसार रात में काम कर रहे सफाई कर्माचरियों को निशुल्क मास्क वितरित किए जाएंगे। भोपाल के स्टार्ट अप केमियो विनीत तिवारी एवं बियॉन्ड स्मार्ट ग्रुप जीशान खान द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किया जाएगा। यह रीयूएबल मास्क है। रात के समय सफाई करने वाले कर्मचारियों को यह मास्क दिए जाएंगे।
एसबीआई की सभी ब्रांचेस में किया पौधारोपण
भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल मंडल (मप्र एवं छग) की सभी शाखाओं और कार्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। राजेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई, भोपाल सर्कल एवं अन्य अधिकारी, कर्मिचारियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रेवा परिसर स्थित बैंक की आवासीय कॉलोनी में वृक्षारोपण किया।
डालसा सचिव ने बांटे पौधे, बच्चों को बताया पर्यावरण का महत्व
जिला विधिक प्राधिकरण भोपाल के सचिव न्यायाधीश संदीप शर्मा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीडीए कॉलोनी सलैया में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आंवला, नीम, कंजी, बेल और अन्य फलदार वृक्ष के पौधे बांटते हुए बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में सलैया के रहवासियों के साथ सीनियर पीएलवी शिवराज कुशवाह, पीएलवी दीपा सेन, रवि नेवारे और अविनाश ने भी वृक्षारोपण किया।
हम इस गुमान है कि हमारे पास सभी समस्याओं के समाधान हैं
पर्यावरण दिवस पर पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान में गांधीवादी विचारक और पर्यावरणविद सोपान जोशी फेसबुक लाइव के जरिए ‘अनिश्चितता की साधना’ विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने समाज के पर्यावरण की स्थिति में हो रहे बदलाव को सामने रखा। सोपान ने कहा कि जो जीव जिस वातावरण में पैदा हुआ है यदि उसे किसी अन्य बनावटी वातावरण में रहने के लिए छोड़ दिया जाए तो उसके शरीर के साथ ही उसका मन भी अस्वस्थ होने लगता है। जलवायु परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि विज्ञान की दुनिया में अब कोई शक नहीं बचा है कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इसका कारण है, औद्योगिक विकास के लिए जलाए गए कोयले और पेट्रोलियम का हवाई कार्बन कचरा। जलवायु के कार्बन द्वारा गरम होने की बात किसी न किसी रूप में विज्ञान को 150 साल से पता है।
भोपाल विकास प्राधिकरण में हुआ पौधरोपण
भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपाल विकास प्राधिकरण के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर भोपाल संभाग आयुक्त और अध्यक्ष बीडीए कविंद्र कियावत द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया और अधीक्षण यंत्री राजीव जैन उपस्थित थे।