पर्यावरण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : डॉ. सुनील राठौर
Environmental

ग्वालियर। व्हीआईएसएम महाविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष दान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता शिवराज सिंह भदौरिया, एवं संतोष सिंह सिकरवार के साथ-साथ वास्तुकार अवनीश भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने पर्यावरण की महता बताते हुए कहा कि आज के समय में जो विभिन्न बिमारियॉ एवं विकार मानव जाति को परेशान किये हुए उन सब के पीछे मूलकारण हम सभी का पर्यावरण के प्रति उदासीनता है। हमने अंसख्य मात्रा में कार्बन उत्सर्जित कर पर्यावरण संतुलन खराब किया है जिसके कारण न केबल वायुमंडल बल्कि हमारी नदियॉ एवं समुद्र भी प्रदुषित हुए है। हम आज स्वस्थ वातावरण में श्वास नहीं ले पा रहें है अत: हम सभी आज विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प ले कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं उन्नति के लिये हर स्तर पर प्रयास करेंगे जैसे वृक्षारोपण को अपनी आदत बनाएगें, प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे एवं कार्बन उत्सर्जन कम करने का प्रयास करेंगे ताकि हमारी पृथ्वी जीवन जीने लायक बनी रहें। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रज्ञा सिंह, डीन नर्सिग के साथ साथ समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें।