शूटिंग पर होंगे सिर्फ 15 क्रू मेंबर्स, इक्विपमेंट्स रोज होंगे सेनिटाइज

शूटिंग पर होंगे सिर्फ 15 क्रू मेंबर्स, इक्विपमेंट्स रोज होंगे सेनिटाइज

शहर के अनलॉक होने के बाद अब सिनेमा भी एक्शन मोड में आने वाला है। जल्दी ही मध्य प्रदेश के भोपाल और आसपास के शहर में शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म फैसिलिटेशन सेल मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल ने ‘एडवाइजरी गाइडलाइन्स टू री-स्टार्ट फिल्म शूटिंग इन मध्यप्रदेश’ जारी की है। लाइन प्रोड्यूसर्स का कहना है कि 30 जून से कोरोना की वजह से रुकी हुई फिल्में, जिसमें विद्या बालन की ‘शेरनी’ , टीवी सीरियल ‘एक दूजे के वास्ते’, मणिरत्न की फिल्म ‘पुनिअयम सेल्वम’ और हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द बेयर’ की शूटिंग अब 15 फिल्में रिज्यूम होंगी। गाइडलाइन के अनुसार शूटिंग में भाग लेने वाले लोगों को हेल्थ डिक्लेरेशन फॉर्म ‘एनेग्जर-ए’ भरना होगा। यह फॉर्म निर्माता द्वारा संबंधित पदाधिकारी को फिल्म शूट की अनुमति के लिए भी प्रस्तुत करना होगा।

गाइडलाइन का पालन कर रिज्यूम करें शूटिंग

बहुत सारे प्रोड्यूसर्स काफी समय से कॉन्टेक्ट कर रहे थे। इसलिए एक एडवाइजरी जारी होना जरूरी था, जिसे हमने पब्लिक डोमेन में दिया। बहुत से लोग हैं, जो शूटिंग की अनुमित मांग रहे है। वे एमपीटी बोर्ड द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए शूटिंग कर सकते हैं। साथ ही लोकल अथॉरिटी को भी सूचित कर रहे हैं कि अगर उनके कोई अलग निर्देश जारी हैं, तो उनका पालन करते हुए शूटिंग रिज्यूम की जा सकती है।