दिनभर में बीस रुपए का भी सामान नहीं बिक पाता

मैं कमला पार्क में करीब पच्चीस सालों से आती हूं। पहले लोग आते थे तो अच्छी खासी कमाई भी हो जाती थी। हमारा अच्छे से घर भी चल जाता था। मगर अब घर चलाना भी मुशिकल हो गया है। पहले अच्छी बिक्री होती थी, मगर अब तो अगर बीस रुपए का सामान भी बिक जाए तो बड़ी बात है। यह कहना है कमला पार्क के पास रहने और दुकान लगाने वाली रजिया बानो का। उन्होंने बताया कि अब कोई पार्क में आता ही नहीं है। यहां की रौनक भी खत्म हो गई है। मेरा बेटा है अगर काम नहीं करता तो इस बार मेरा घर चलाना भी मुश्किल हो जाता। मगर मुश्किल अभी भी है। काम पूरी तरह से ठप हो गया है। कोई ग्राहक आता ही नहीं है। दिनभर धूप में बैठे रहो। सामान देखते रहो। कभी बारिश आ जाती है तो फिर सामान लेकर भागते हैं। बस यही करते रहो दिन भर, बिकता कुछ भी नहीं है। देखते हैं अभी कितना और समय लगेगा माहौल सही होने में, क्योंकि अब तो बड़ा कठिन समय आ गया है।