जिले की देशी विदेशी शराब दुकानों का निष्पादन आज

जबलपुर । जिले में शराब दुकानें संचालित है। परंतु इन शराब दुकानों में आबकारी विभाग के लोग कम और ठेकेदार के लोग ज्यादा नजर आ रहे है। जिसके कारण मनमाफिक तरीके से शराब बिक्री की जा रही है। सहायक आबकारी अधिकारी एसएन दुबे ने बताया कि जिले में 144 में से 66 दुकानें संचालित है। सभी दुकानों में रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही शराब बिक्री की जाएगी। साथ ही अगर कही रेट लिस्ट से अधिक की शराब बिक्री पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले में मदिरा दुकानों के पुर्ननिष्पादन के बीच लगने वाली समयावधि में राजस्व आय की दृष्टि से वैकल्पिक संचालन की व्यवस्था की गई है।
गठित समिति करेगी कार्रवाई
राज्य शासन द्वारा मदिरा दुकानों की अनुज्ञप्तियों के निरस्त होने तथा उनकी वर्ष 2020-21 की शेष अवधि के लिए पुर्ननिष्पादन के बीच लगने वाली समयावधि में राजस्व आय की दृष्टि से वैकल्पिक संचालन की व्यवस्था की गई है। जिले में कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा शुक्रवार की शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की देशी, विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन की कार्रवाई की जाएगी। निष्पादन कार्रवाई के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त के कार्यालय से मदिरा दुकानों के निविदा प्रपत्र शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक क्रय किया जा सकेगा। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक निविदा प्रपत्र जमा किया जा सकेगा और शाम 4 बजे से निविदा प्रपत्र खोलकर निष्पादन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय के आबकारी शाखा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में वर्ष 2019-20 के लिए देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के 46 एकल समूहों में सम्मिलित 92 देशी एवं 51 विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन वर्ष 2020-21 के लिए प्राप्त वार्षिक मूल्य में 365 का भाग देने पर प्राप्त एक दिन के मूल्य को आरक्षित मूल्य परिगणित कर निविदा व आॅफर के माध्यम से निष्पादन की कार्रवाई की जाएगी।