फूलबाग पर लगाई प्रदर्शनी, किया जागरूक
Aware

ग्वालियर। शहरवासियों को मलेरिया व डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को फूलबाग पर मलेरिया प्रदर्शनी लगाई। इसका उद्घाटन जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. बिंदु सिंघल ने किया। जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया ने बताया कि प्रदर्शनी में फागिंग मशीन, नेपसेक, गणेश पंप, गमभूसिया मछली एवं लार्वा का प्रदर्शन किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को मलेरिया डेंगू बीमारियों के प्रति जागरूक करना व विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। प्रदर्शनी का 140 लोगों ने निरीक्षण किया तथा विभाग के कर्मचारियों ने आने जाने वालों को 2000 पेंपलेट वितरित किए। वर्षा काल में मलेरिया डेंगू, चिकनगुनिया का संक्रमण अधिक होता है तथा कोविड-19 के संक्रमण को दृ-ष्टिगत रखते हुए जिले में 30 फीवर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है।