क्रोएशिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट के फाइनल में नोवाक जोकोविक

क्रोएशिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट के फाइनल में नोवाक जोकोविक

जडर (क्रोएशिया) । वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक यहां खेले जा रहे प्रदर्शनी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। यह एड्रियन टूर का दूसरा चरण है। सर्बिया के बेलग्रेड में खेले गए पहले चरण में आस्ट्रिया की डोमिनिक थीम को जीत मिली थी। जोकोविक ने टूर्नामेंट की शुरुआत हमवतन पेडजा कस्टर्न को 4-3, 4-1 से हरा कर की थी। इसके बाद उन्होंने बोर्ना कोरिक को 4-1, 4-3 से हराया। यहां यह टूर्नामेंट लाल मिट्टी पर खेला जा रहा है। वहीं दूसरे ग्रुप में रूस के आंद्रे रुबलेव फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं। उन्होंने मारिन सिलिक और डानिलो पेट्रोविक को मात दी है।