Khadi Reinvented @ भोपाल हाट में फाग महोत्सव, मॉडल ने पेश किए खादी के डिजाइनर ड्रेसेस
भोपाल हाट में चल रहे फाग महोत्सव में खादी के डिजाइनर ड्रेसेस का कलेक्शन पेश किया गया। इस मौके पर फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें किड्स और यंग मॉडल्स ने खादी के ड्रेसेस के साथ रैंप वॉक की। डिजाइनर एफएम शकील और नसीम बी द्वारा ड्रेस डिजाइन किए गए। सिल्क और कॉटन ड्रेसेस को मेल और फीमेल मॉडल्स ने आडियंस के सामने पेश किया। आयोजन रेशम संचालनालय और मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से किया गया। शो में खादी के समर, पार्टी वियर, लेडिस, जेन्ट्स एवं किड्स वियर, कबीरा ब्राण्ड के कुर्ता, सलवार सूट, एवं महेश्वरी साड़ी, बाग प्रिंट साड़ी पेश किए गए।