प्रदेश के 54 शासकीय कॉलेजों की फैकल्टी अपग्रेड होगी

Education

प्रदेश के 54 शासकीय कॉलेजों की फैकल्टी अपग्रेड होगी

ग्वालियर।  उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 54 शासकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए फैकल्टी अपग्रेड का निर्णय लिया है। इसके तहत कॉलेजों में क्लासरूमों में सीलिंग फैन, ट्यूब लाइट, साफ-सफाई के लिए आधुनिक उपकरण और वाटर कूलर लगाए जाएंगे। विभाग के विशेष कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने फैकल्टी अपग्रेड को लेकर कॉलेजों से 22 जून तक ईमेल के जरिए प्रस्ताव मांगे हैं। 54 कॉलेजों में से ग्वालियर संभाग के 10 कॉलेज शामिल हैं।

इन कॉलेजों में फैकल्टी अपग्रेड होगी

शा. कॉलेज बादरी, शा. कॉलेज खिमलासा, शा. कॉलेज मकारोनिया (सागर), शा. कॉलेज कानवन, शा. कॉलेज उमरवन, शा. कॉलेज बिड़वाल (धार), शा. कॉलेज साईखेड़ा (नरसिंहपुर), शा. कॉलेज पाटी, शा. कॉलेज बलवाड़ी (बड़वानी), शा. कॉलेज सुठालिया (राजगढ़), शा. कॉलेज नादन, शा. कॉलेज वीरसिंहपुर (सतना), शा. कॉलेज शाढोरा, शा. कॉलेज सहराई, शा. कॉलेज पिपरई (अशोकनगर), शा. कॉलेज माड़ा (सिंगरौली), शा. कॉलेज रन्नौद, शा. कॉलेज बदरवास (शिवपुरी), शा. कॉलेज उन्हेंल, शा. कॉलेज झारड़ा (उज्जैन), शा. कॉलेज चौराई (छिंदवाड़ा), शा. कॉलेज बल्देवगढ़ (टीकमगढ़), शा. कॉलेज कराहल, शा. कॉलेज ढोढर (श्योपुर), शा. कॉलेज गुलाना (शाजापुर), शा. कॉलेज पिपलौदा (रतलाम), शा. कॉलेज वेंकटनगर (अनूपपुर), शा. कॉलेज डोलरिया (होशंगाबाद), शा. कॉलेज नष्टिगवां (रीवा) सहित 54 कॉलेज शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने 54 शा. कॉलेजों से फैकल्टी अपग्रेड के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। इनमें से 10 कॉलेज ग्वालियर संभाग के हैं।