किसानों को सुगमता से मिले खाद एवं बीज संभागायुक्त

जबलपुर । खरीफ फसलों के लिए किसानों को खाद- बीज समय पर उनकी मांग के मुताबिक उपलब्ध रहें। उन्होंने जिलावार खाद -बीज की उपलब्धता ,भंडारण और वितरण हो। ऐसे संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने संभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त ने कहा कि किसान बीज निगम द्वारा उपलब्ध बीज प्रयोग में ला सकते हैं। उन्होंने बीज निगम के बीजों की बिक्री दर का कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बीज का समितियों में भंडारण कराने के लिए कहा। संयुक्त संचालक कृषि सतत मानीटरिंग कर उपसंचालक कृषि ,सहकारिता विभाग के जिला अधिकारी और मार्कफेड के जिला प्रबंधक के माध्यम से किसानों के लिए बीजों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर निरंतर समीक्षा करें। बैठक के प्रारंभ में संभागायुक्त ने कहा कि लाक डाउन की अनलॉकिंग का प्रथम फेस शुरू हो गया है। इसका भविष्य में और विस्तार होगा। शासकीय कार्यालयों में 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। कारोना संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। कार्यालय कक्षो में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की पट्टिका लगाई जाए।उन्होंने कहा कि शासकीय अमले का वेतन समय पर आहरित कर वितरित कराया जाए। बैठक में संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव तथा विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।