फैशन डिजाइनिंग स्टूडेंट्स ने घर में तैयार किए ड्रेसेस और मैचिंग मास्क
I AM BHOPAL । सिटी के फैशन डिजाइनिंग स्टूडेंट्स ने आईएम भोपाल के लिए खासतौर पर एक हफ्ते का समय लगाकर ड्रेसेस अपने-अपने घर में डिजाइन और स्टिच की। इसके साथ मैचिंग का मास्क बनाया ताकि ड्रेस के साथ मैचिंग मास्क का प्रेजेन्टेशन रीडर्स को दे सकें। स्टूडेंट्स ने घर में मौजूद अनस्टिच मटेरियल को लेकर यह काम शुरू किया, जिसमें वर्क प्लेस मास्क, कैजुअल लुक मास्क, कॉलेज लुक मास्क, ओकेजन बेस्ड मास्क को तैयार किए। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन डिजाइनिंग (आईआईएफटी) की इन स्टूडेंट्स का कहना है कि जब लोग बोरियत भरे कपड़े नहीं पहनना चाहते तो फिर मास्क क्यों पहनेंगे, इस सोच के साथ डिजाइनर्स ने मास्क पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाना शुरू किया।
इन बातों का रखा ध्यान
मास्क का मटेरियल सॉफ्ट और मजबूत हो। चेहरे की त्वचा पर रैशेज न पड़ें, न होंठ सूखें। सांस लेने की भी जगह हो। कपड़ों की जितनी ज्यादा लेयर होगी, मास्क उतना ही सेफ होगा।
मैंने नेट और नेचुरल सिल्क के साथ मास्क तैयार किया है। डिजाइनर मास्क के साथ लेडीज और गर्ल्स अपनी फैशन जर्नी जारी रख सकती हैं, इसलिए अलगअलग फैब्रिक में मैचिंग ड्रेसेस के साथ मास्क तैयार कर रहे हैं ताकि सभी ड्रेस के साथ मिक्स-मैच करता मास्क हो। - ज्योति शमा
मैंने इवनिंग गाउन के साथ उसी के फैब्रिक से मास्क तैयार किया है, जो कि इस ड्रेस के साथ पूरी तरह से जेल हो गया है। इस सुपरनेट मास्क के ऊपर एम्ब्राइडरी की गई है और यह काफी लाइट फील होता है। - दीप्ति अहिरवार
इन दिनों ट्रेंडी मास्क बना रही हूं। हाल में अपने लिए एक ड्रेस स्टिच की तो बचे फैब्रिक से खुद के लिए मास्क तैयार किया। यह बहुत कूल लुक दे रहा है। मैंने रियॉन फैब्रिक से मास्क तैयार किया है। इस तरह के मास्क मैं अपनी और दूसरी ड्रेसेस के लिए भी तैयार करूंगी। फ्रेंड्स के लिए भी मास्क तैयार कर रही हूं। - कीर्ति मालवीय
फंक्शन और शादी की ड्रेस के साथ सर्जिकल मास्क लगाना थोड़ा अजीब सा है तो मैंने फंक्शन के लिए सिल्क ड्रेस के साथ मलमल फैब्रिक के कुर्ते के फैब्रिक का मास्क बनाया है। इसे देखकर कई फ्रेंड्स ने इसकी मांग की तो उनके लिए भी डिजाइन कर रही हूं। - आयुषी रघुवंशी
मास्क पहनना बोरिंग फील न हो और सभी मास्क पहनने के लिए मोटिवेट रहें, क्योंकि यह सुरक्षा का मामला है। मैंने अपनी कॉटन ड्रेस के बचे फैब्रिक से मैंचिंग मास्क तैयार किया। इस तरह सभी लोग अपने ड्रेस से बचे फैब्रिक से मास्क तैयार कर सकते हैं। - सारा सिद्दिकी