पाकिस्तान को एफएटीएफ की ब्लैक लिस्टिंग का डर

इस्लामाबाद । पाक के गृह मंत्री एजाज शाह ने कहा है कि पिछले 20 महीने में 2 मुख्य और 11 संबद्ध संगठनों को प्रतिबंधित किया गया और उनकी 976 चल एवं अचल संपत्तियों को जब्त किया गया। पाक द्वारा धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर एफएटीएफ का आकलन शुरू करने के नए चरण के पहले गृह मंत्री का यह बयान आया है।
पेश की रिपोर्ट
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक शाह ने रिपोर्ट पीएम इमरान के सामने पेश किया था। इसमें अगस्त 2018 से अप्रैल 2020 तक पिछले 20 माह में मंत्रालय व विभागों के काम-काज का ब्योरा दिया है।