पिता बोले - सुशांत ने कहा था फिल्म पूरी हो जाए, फिर करूंगा शादी

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके पिता केके सिंह ने पहली बार एक मीडिया पोर्टल से बात की। जिसमें उन्होंने सुशांत से जुड़ी कई बातें बताई हैं। बातचीत के दौरान सुशांत के पिता ने कहा, सुशांत की शादी को लेकर बात हुई थी, हमें बोला था कि कोरोना में तो नहीं, एक फिल्म आ रही है, वो कर लेंगे, फिर फरवरी-मार्च मे देखते हैं करेंगे। और यही आखिरी बात सुशांत ने अपने पिता से कही थी। आगे जब पत्रकार ने उस लड़की का नाम पूछा, जिसके साथ सुशांत शादी करने की योजना बना रहे थे, तो सुशांत के पिता ने ब्यौरा तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा, कि हमने उनसे कहा कि उन्हें अपनी पसंद की लड़की से शादी करनी चाहिए क्योंकि उन्हें अपना जीवन उसके साथ बिताना है। वहीं रिया से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर सुशांत के पिता ने कहा उनकी कभी भी रिया से बात नहीं हुई। बल्कि उन्होंने कहां कि सिर्फ अंकिता लोकंडे से इन सभी वर्षों में बातचीत हुई थी और सुशांत के जीवन में किसी अन्य लड़की से कभी बात नहीं की थी।
नवंबर में शादी की थी तैयारी
इससे पहले सुशांत के चचेरे भाई ने भी नवंबर में शादी की योजनाओं को लेकर मीडिया को जानकारी दी थी। अभिनेता के चचेरे भाई ने खुलासा किया था कि उनका परिवार सर्दियों की शादी के लिए तैयार हो रहा था और वे शादी के लिए मुंबई जाने के लिए तैयार थे। दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती अपने प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क में थी और शादी के बाद रहने के लिए घर की तलाश कर रही थीं।