फेंसिंग, टेबिल टेनिस और शतरंज आज से शुरू

भोपाल। भोपाल में मंगलवार से टीटी नगर स्टेडियम में स्पोर्ट्स साइंस सेन्टर, फेंसिंग, टेबिल टेनिस और अंकुर खेल परिसर पर शतरंज की शुरुआत हो रही है। तीसरे चरण में प्रारंभ होने वाले इन खेलों में15 से 30 साल तक के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। टी टी नगर स्टेडियम में स्पोर्ट्स साइंस सेन्टर, फेंसिंग और टेबिल-टेनिस खेलों की खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे। वहीं अंकुर खेल परिसर में शतरंज की प्रैक्टिस कर पाएंगे। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए जो गाइडलाइन बनाई है। उसे सभी फॉलों करना होगा। संचालक खेल और युवा कल्याण वीके सिंह ने नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। स्पोर्ट्स सांइस सेन्टर स्पोर्ट्स साइंस सेन्टर में 50 प्रतिशत स्टॉफ काम करेंगा। सेंटर में वर्तमान में अकादमी के खिलाड़ी ही ऐंट्री करेंगे। आम जनता का प्रवेश वर्जित है। फेंसिंग और टेबिल-टेनिस में प्रैक्टिस के समय पार्टनर में नहीं बदले जाएगे। इन खेलों में एक बार में 06 खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे। शतरंज में एक समय में 10 से अधिक खिलाड़ी प्रवेश नही करेंगें। शतरंज में ऑनलाईन ई-बोर्ड पर ही खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। दो टेबिलमें 2 मीटर की दूरी होना आवश्यक होगा।