फीवर क्लीनिक रहीं बंद , लौटे मरीज
Health

ग्वालियर। शासन के बार-बार निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शासन के साफ निर्देश है कि फीवर क्लीनिक सातों दिन चलनी चाहिए। इसके बाद भी रविवार को जिले भर की फीवर क्लीनिकों पर रविवार को ताला लटका रहा, इन क्लीनिकों पर मरीज पहुंचे तो उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। जिला अस्पताल की फीवर क्लीनिक भी दोपहर तक बंद रही सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा का कहना है कि मैंने दोपहर में स्वयं ने जाकर फीवर क्लीनिक खुलवाई। डॉ. वर्मा का कहना है कि कई जगह एक ही डॉक्टर हैं हम जल्द ही ऐसी व्यवस्थाएं करेंगे जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ें। गत दिवस जब सीएमएचओ स्वयं बिलौआ पर फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करने गए थे उन्हें दो कर्मचारी गायब मिले थे। इन कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है।