मंत्री बनने फील्डिंग करते रहे MLA दिल्ली का फरमान मिलते ही पड़े ठंडे

भोपाल। शिवराज सरकार बनने के 100 दिन बाद होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार की पटकथा उलझनभरी है। बुधवार को भोपाल में राजनैतिक सरगर्मी दिनभर रही। उन विधायकों और पूर्व मंत्रियों को निराशा हाथ लगी जो सौ दिन से मंत्री बनने की उम्मीद लगाए हैं। नए और ऊजार्वान विधायकों को विस्तार में जगह देने और वरिष्ठ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना लगभग तय है। इससे शिवराज सरकार के पिछले तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे नेताओं में असंतोष और नाराजगी सामने आई है। इसे दूर करने प्रदेश प्रभारी डॉ.विनय सहस्त्रबुद्धे बुधवार को भोपाल पहुंचे और नाराज विधायकों मनाने की कमान संभाली। भाजपा कार्यालय और सीएम हाउस में अलग- अलग बैठकें होती रहीं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अलग से विधायकों को मनाने का काम किया।
देर रात तक चली सीएम हाउस में बैठक
सीएम हाउस में देर रात प्रदेश प्रभारी डॉ सहस्त्रबुद्धे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की बैठक हुई। इसमें उन वरिष्ठ विधायकों को फोन कर बुलाया गया। जिन्हें मंत्री नहीं बनाया जा रहा है, उनमें से राजेंद्र शुक्ल, गौरी शंकर बिसेन , राजेंद्र पांडेय, संजय पाठक मुलाकात करने पहुंचे। सहस्त्रबुद्धे ने आलाकमान के फैसले से अवगत कराया। बैठक रात 12 बजे के बाद तक चलती रही और इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ विधायकों से चर्चा कर उन्हें मनाया जाता रहा।
मंथन से अमृत निकलता है और विष शिव पी जाते हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा करने से पहले कहा- मंथन से अमृत निकलता है और विष शिव पी जाते हैं। इसके बाद उन्होंने गुरूवार को मंत्रिमंडल विस्तार की पुष्टि की। शिवराज के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट के जरिए चुटकी ली। कमलनाथ ने कहा कि मंथन इतना लंबा हो गया कि अमृत तो निकला नहीं, सिर्फ विष ही विष निकला है। मंथन से निकले विष को तो अब रोज ही पीना पड़ेगा, क्योंकि अब तो कल से रोज मंथन करना पड़ेगा। अमृत के लिये तो अब तरसना ही तरसना पड़ेगा। इस विष का परिणाम तो अब हर हाल में भोगना पड़ेगा।
सिंधिया आज भोपाल आएंगे,अपने नेताओं से मिलेंगे
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रियों के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से भोपाल आ रहे हैं। समारोह के अलावा सिंघिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए 22 समर्थकों में से हर एक से 15-15 मिनट की मुलाकात करेंगे। सिंधिया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- दो दिवसीय दौरे पर कल भोपाल पहुंच रहा हूं। प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा। इधर, सिंधिया के भोपाल पहुंचने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिालाई जाएगी। सादे समारोह में भाग लेने के बाद सिंधिया मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होंगे। वे अगले दिन 3 जुलाई को भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत शाम को वापस दिल्ली लौट जायेंगे। ग्वालियर चंबल के नेताओं की सदस्यता अगले दौरे में: भोपाल में सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस नेताओं के अलावा अन्य जिलों के कार्यकर्ताओ को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं के लिए अलग से कार्यक्रम बनेगा।