मकान विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग
Crime

ग्वालियर। ग्वालियर थाना इलाके में मकान विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है। घास मंडी में एक मकान के विवाद को लेकर रिंकू कमरिया तथा राकेश कमरिया के बीच शनिवार दोपहर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग हथियार लेकर आमने-सामने आ गए, तथा जमकर फायरिंग शुरू हो गई। दिनदहाड़े फायरिंग होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल के इर्द-गिर्द सर्चिंग कर दोनों पक्षों के तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस जब आरोपियों को लेकर थाने पहुंची, तो उसके बाद दोनों पक्षों के लोग भी थाने में जुट गए। यहां काफी जद्दोजहद के बाद देर रात पुलिस द्वारा दोनों ओर से कुल सात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत् क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मकान विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल सात आरोपियों के खिलाफ क्रॉस प्रकरण दर्ज किया गया है।