सितंबर-अक्टूबर में अंतिम राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है सरकार: RBI

सितंबर-अक्टूबर में अंतिम राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है सरकार: RBI

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक एस गुरुमूर्ति ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना संकट के बाद सितंबर में अंतिम राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। गुरुमूर्ति ने भारत चैंबर आॅफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज को अंतरिम उपाय माना जा सकता है।

 घाटे को भरने मुद्रा की छपाई कर रहा अमेरिका

गुरुमूर्ति ने कहा कि यूरोपीय देश और अमेरिका घाटे को भरने मुद्रा की छपाई कर रहे हैं, जबकि भारत के लिए ऐसा करने की कम गुंजाइश है। आरबीआई ने घाटे के मौद्रीकरण (नोट छापने) के विकल्प पर कोई विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद दुनिया 'बहुपक्षीय से द्विपक्षीय संबंधों' का रुख करेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार बहुत तेजी से होगा।

 कोर्ट में ब्याज माफी मामले की सुनवाई टली

वहीं मोरेटोरियम अवधि के दौरान टाली गई ईएमआई पर ब्याज न लेने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह के लिए टाल दी है। कोर्ट ने कहा, सरकार और रिजर्व बैंक स्थिति की समीक्षा कर देखे कि लोगों को किस तरह राहत दी जा सकती है। वहीं एसजी तुषार मेहता ने कहा कि ईएमआई के ब्याज पर छूट मुमकिन नहीं होगी। इसका नुकसान बैंकों की आर्थिक स्थिरता पर पड़ेगा।