मधुवन कॉलोनी में आग,ट्रांसफारमर जला
transformer burn

ग्वालियर। थाटीपुर चौराहा के समीप स्थित मधुवन कॉलोनी में आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग पर पानी फैंकने के लिए पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आगजनी की यह घटना बसंत टॉकीज के समीप घटित हुई । आगजनी से कितनी धनहानि हुई है इसका पता नहीं चला। उधर बाईसाहब की परेड स्थित कोठारी पैलेस में भी आग बुझाने के लिए एक गाड़ी महाराज बाड़ा से पहुंचाई गई थी। यहां बिजली के पोल में आग लगी थी। इसी तरह सिकंदर कंपू ट्रांसफारमर में आग की सूचना पर एक अन्य गाड़ी पहुंची थी।