जेएएच के डॉक्टर सहित पांच को निकला कोरोना, दस ने जीती जंग
Corona

ग्वालियर। कोरोना को लेकर बुधवार को शहर के लिए राहत भरी खबर रही, लेकिन डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से एक जेएएच का एक फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर भी शामिल है जिसकी वजह से डॉक्टरों में खलबली मच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 527 मरीजों के सेंपल में से केवल पांच मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वहीं दूसरी ओर 10 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, यह सभी मरीज बिरला हॉस्पिटल में भर्ती थे। बुधवार को 272 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, दस मरीजों के ठीक होने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या 106 रह गई है। वहीं शहरवासियों के लिए चिंता की बात यह है कि अब शहर के प्रमुख कॉलोनियों व इलाकों से लोग संक्रमित निकल रहे है। जो पांच मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली हैं उनमें डीडी नगर से एक ही घर दो लोग पॉजिटिव निकले हैं पिता मत्स्य पलान विभाग नौकरी करता हैं। इसके साथ ही एक मरीज पड़ाव एवं मरीज लक्ष्मीगंज से संक्रमित निकला।
50 फीसदी से अधिक हुए ठीक
जिले में कोरोना के बाहर से आए अधिकतर लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं, अभी तक 50 फीसदी से अधिक मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 233 मरीज पॉजिटिव आए है जिसमें से 125 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बुधवार को बीआईएमआर हॉस्पिटल में भर्ती भितरवार से अरूण रावत,धर्मवारी एवं सजंय परिवाहर और बदनापुरा से राजीव तोमर, रीना, लाली, कृष्णा एवं रागिनी की अस्पताल से छुट्टी हुई। इसके साथ ही वंशीपुरा में दिल्ली से कोरोना लेकर आए दिनेश कुमार भी स्वस्थ होकर घर पहुंच गए है, इनसे इनका भाई संक्रमित हुआ था उसके बाद कई लोग संक्रमित हुए थे।
जिला अस्पताल में डेढ़ घंटे नहीं बने पर्चे
जिला अस्पताल में बुधवार को डेढ़ घंटे तक न तो मरीजों के पर्चे बने और ना ही फीवर क्लीनिक चली। मंगलवार को आजाद नगर से जो व्यक्ति पॉजिटिव निकला था। उसकी पत्नी जिला अस्पताल में अस्थाई तौर पर पदस्थ हैं और वह यहां पर पर्चे बनाने का काम करती थी। जैसे ही इसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव की सूचना दूसरे कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने सुबह से काम नहीं किया। इसके बाद प्रबंधन ने जब सुबह 10.30 बजे सैनेटाइज्ड कराया इसके बाद मरीजों के पर्चे बन पाए।