ईकोफ्रेंडली फैब्रिक, सस्टेनेबल प्रिंट पर करें फोकस : मुमताज

Textile industry

ईकोफ्रेंडली फैब्रिक, सस्टेनेबल प्रिंट पर करें फोकस : मुमताज

ग्वालियर। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी प्रदूषित इंडस्ट्री है। जिसका कारण इसमें सिंथेटिक डाइ और कैमिकल का बनना है, जो स्किन को हानि पहुंचाता है। ग्लोबल वार्मिंग पर भी प्रभाव डालता है। जब मैंने बाग प्रिंट पर काम करना शुरू किया था तो इसे सस्टेनेबल फैशन माना गया, क्योंकि ये ईको फ्रेंडली और बॉडी फ्रेंडली है। नेचुरल कलर और फेब्रिक कभी भी स्किन को प्रभावित नहीं करते है आसानी से कम हो जाते हैं। कोशिश करें कि भविष्य में अब इकोफ्रेंडली फैब्रिक को ज्यादा एक्सपोज करें और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करें। ईको फ्रेंडली फैब्रिक और सस्टेनेबलिटी के बारे में कुछ ऐसी ही जानकारी दे रहे थे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मुमताज खान, वे आईटीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ आर्ट्स एंड डिजाइन के स्टूडेंट्स से वेबनार के माध्यम से रूबरू थे। उन्होंने इंटरनेशनल मार्केट एंड सस्टेनेबल प्रिंट्स एंड वीब्स आॅफ मध्यप्रदेश पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने उनसे कई सवाल किए, एक्सपर्ट ने उन्हें सस्टेनेबिलिटी, मध्यप्रदेश के सस्टेनेबल प्रिंट्स और वीब्स के बारे में बताया। उन्होंने फैशन मार्केटिंग और दक्षिण भारत के कांजीवरम, मध्य प्रदेश के बाग आदि प्रसिद्ध राज्यों की पुरानी वीबिंग टेक्निक्स के बारे में जानकारी दी।